उत्तराखंड पोलटेक्निक जीप 2019, आवेदन फॉर्म, कैसे करे आवेदन, उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद् रुड़की से सम्बद्ध उत्तराखंड के पोलटेक्निक/तकनिकी संस्थानों में डिप्लोमा इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी एवं अन्य पाठ्यकर्मो में प्रवेश हेतु जानकारी।

उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद से संबद्व उत्तराखंड के संस्थाओ में चल रहे डिप्लोमा पाट्यकर्मो में प्रवेश हेतु आपको मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए  तथा आपके शरीर में ऐसी कोई कमी नहीं होनी चाहिए जिसके फलस्वरूप वह प्रोफेशन का कार्य दक्षता से संपन्न न केर सके. प्र्तेक अभ्यर्थी को प्रवेश लेने से पूर्व राजकीय चिकित्सालय द्वारा निर्गत स्वस्थता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

उत्तराखंड पोलटेक्निक जीप 2019, आवेदन फॉर्म, कैसे करे आवेदन

Uttarakhand Polytechnic 2019 आवेदन करने की तारीख

आवेदन प्राप्त करने की तारीख: January 2019
आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख: March 2019

विवरण पुस्तिका (जीप-2019)

ऑनलाइन आवेदन (परीक्षा शुल्क और काउन्सलिंग शुल्क सहित:

  • अनुसूचित जाती/ अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क: Rs.500/-
  • अन्य सभी वर्गों के लिए शुल्क: Rs.800/-

अभ्यर्थी परिषद् की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन दिनाँक जनवरी 2019 से मार्च 2019 तक कर सकते है.

ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रकिरिया हम आपको इस वेबसाइट पर उपलब्ध करा रहे है.

उत्तराखंड के बाहर निवास करने वाले अभ्यर्थी (जिनके पास उत्तराखंड राज्य का स्थायी निवास प्रमाण पत्र नहीं है) उसी दशा में आवेदन पत्र भरे यदि उनके द्वारा न्यूनतम अर्हता की परीक्षा उत्तराखंड राज्य से उत्तीर्ण की गयी हो.

उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद रूड़की से संबद्ध उत्तराखंड के राजकीय/महिला/ग्रामीण/अनुदानित/निजी स्थान के शिक्षण संस्थाओ में चल रहे डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी पाठ्यकर्मो (प्रथम एवं द्वितीय वर्ष में प्रवेश हेतु), फार्मेसी, मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट एंड अन्य डिप्लोमा पाट्यकर्मो जैसे- डिप्लोमा इन होटल, मैनेजमेंट एंड केटरिंग टेक्नोलॉजी PGDM में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा पॉलिटेक्निक-2018 का आयोजन “उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद्, संयुक्त प्रवेश परीक्षा एवं प्रशिक्षण अनुसन्धान विकास प्रकोष्ट, अपर आमवाला देहरादून” के तत्वाधान में होगा।

Uttarakhand Polytechnic (JEEP-2019) Examination Scheduled

  • Group-E (Engineering and Technology Exam: April 2019 (10 am to 12 noon)
  • Group-P (Diploma in Pharmacy) Exam: April 2019 (2 pm to 4 pm) (2nd meeting)
  • Group-H (Hotel Management and ketring technology) Exam: April 2019 (1st meeting)
  • Group-M (Modern office management and secretarial practice: April 2019 (1st meeting)
  • Group-G (PG Diploma in computer application) Exam: April 2019 (1st meeting)
  • Group-T (Female)-Textile design, garment technology, fashion design: April 2019 (2nd meeting)
  • Group-A (Lateral entry) Exam: April 2019 (2nd Meeting)   

अगर आपको उत्तराखंड पॉलिटेक्निक 2019 के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी चाहिए तो अपना सवाल निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे। हमारी टीम आपके सवाल का जवाब जल्द देगी। उत्तराखंड पोलटेक्निक जीप 2019, आवेदन फॉर्म, कैसे करे आवेदन, और अधिक जानकारी के लिए पेज को सब्सक्राइब करे. धन्यवाद्।