JEE Main 2019 Hindi : Online Application Form, Eligibility, JEE Main हर साल केंद्रीए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित किया जाता हैं| अगर आप इंजिनियरिंग और आर्किटेक्चर programme में admission लेना चाहते है तो Joint Entrance Examination की (Main) परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है| यह परीक्षा दो चरणों में संचालितकिया जाता है| JEE Advanced परीक्षा मे बैठने के लिए आपको  JEE Main में उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं|

JEE Main 2019 (जेईई मेन) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है | यह परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की जाती हैं | इस परीक्षा के द्वारा छात्रों को स्नातकीय इंजीनियरिंग / वास्तुकला कार्यक्रमों में प्रवेश मिलता है | जेईई मेन के आधार पर छात्रों को एनआईटी, सीएफटीआईएस और अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश मिलता हैं । जेईई मेन के द्वारा छात्रों को जेईई एडवांस मे बैठने का अवसर मिलेगा | वर्ष 2017 से, आधार कार्ड आवेदन फार्म भरने के लिए आवश्यक है | JEE Main 2019 Hindi : Online Application Form, Eligibility.

LATEST UPDATE 1st September 2018: JEE Main 2019 online application form available now. The online application form window open from 1st September 2018, If you are Interested this examination can fill the form before the last date.JEE Main 2019 Hindi : Online Application Form, Eligibility

LATEST UPDATE: JEE Main, UGC NET, NEET 2019 NTA UPDATES- NTA द्वारा अब राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली JEE Main, NET, NEET परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। ये सभी परीक्षाएं अब से पहले साल में एक बार होती थी, लेकिन अब से ये परीक्षाएं साल में दो बार होंगी।JEE Main 2019 Hindi : Online Application Form, Eligibility

[su_button url=”https://www.criteria.in/jee-main-2018-latest-news/” target=”blank” style=”flat” background=”#2d7cef” size=”5″ radius=”0″]JEE Main Complete Detail in English[/su_button]

JEE Main 2019 Hindi : Online Application Form, Eligibility

आवश्यक पात्रता (JEE Main Eligibility)

  • जिस उम्मीदवार का जन्म 01 अक्टूबर, 1992 या उसके बाद हुआ हो सिर्फ़ वही इस परीक्षा में बैठ सकते हैं| Student जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग केटेगरी में आते है और वो 1st October 1987 को अथवा इसके बाद जन्मा हुआ हो, वो भी इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं|
  • Students class intermediateअथवा समकक्ष परीक्षा पीसीएम (PCM) / पीसीएमबी (PCMB) के साथ उत्तीर्ण हो|
  • जिसcandidate ने 12th standard अथवा समकक्ष परीक्षा 2014 में पास कर लिया हो वो eligible नही हैं|
  • एकस्टूडेंट सिर्फ़ तीन बार JEE Main की परीक्षा दे सकता हैं|

महत्वपूर्ण परिवर्तन (In JEE Main 2019)

  • JEE Main rank calculate करनेके समय आपके class 12th marks को महत्‍व नही दिया जाएगा|
  • IITs, NITs, IIITs & CFTIs में admission के लिए स्टूडेंट्स का class 12th marks कम से कम 75% (65% for SC/ST) होना चाहिए.

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

JEE Main (January) 2019 Important Dates
  • JEE Main Notification: 1st September 2018
  • Online application form window open: 1st September 2018
  • Online application form submission window close: 1st October 2018
  • Application form correction date: Update Soon
  • Admit card issue: Update Soon
  • Exam Date: 6th to 20th January 2019
  • Exam Answer Key Date: Update Soon
  • Exam Result Date: Update Soon
JEE Main (April) 2019 Important Dates
  • JEE Main Notification: February 2019
  • Online application form window open: February 2019
  • Online application form submission window close: February 2019
  • Application form correction date:  February 2019
  • Admit card issue: Update Soon
  • Exam Date: 7th to 21th January 2019
  • Exam Answer Key Date: Update Soon
  • Exam Result Date: Update Soon

JEE Main के लिए Apply कैसे करें  

JEE Main का आवेदन सिर्फ़ online mode में accept किया जाएगा| अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको JEE Main की official website पे जाना होगा और apply करना होगा|

परीक्षा प्रारूप (JEE Main Exam Pattern)
  • JEE Main की परीक्षा में दो पेपर होते हैं| पहला पेपर इंजीनियरिंग के लिए होता हैं और दूसरा पेपर वास्तुकला के लिए|
  • पेपर 1 में 90 questions होते हैं जो की भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित से सम्मिलित किए जाते हैं|
  • पेपर 2 में 90 questions होते हैं जो की गणित, एप्टीट्यूड टेस्ट और ड्राइंग टेस्ट से सम्मिलित किए जाते हैं|
  • छात्र को चार अंक दिये दिये प्रत्येक सही उत्तर के लिए|
  • अगर आपके एक प्रश्‍न ग़लत होते हैं तो आपके 1/4 अंक काट लिए जायेंगे|

प्रवेश पत्र (Admit Card)

आवेदक अपना प्रवेश पत्र JEE Main की official website से डाउनलोड कर सकते है| प्रवेश पात्र उपलब्धता की तिथिआपको इसी पोस्ट के द्वारा अपडेट किया जाएगा|

परिणाम (JEE Main Result)

JEE Main 2019 का परिणाम अप्रैल 2019 में घोषित किया जाएगा| Applicants अपना परीक्षा परिणाम JEE Main की official website से देख सकते हैं|

काउंसिलिंग प्रक्रिया (JEE Main Counselling)

JEE Main काउंसिलिंग प्रक्रिया applicants के merit अनुसार होगा| काउंसिलिंग प्रक्रिया के प्रारंभ होने की संभावना जुलाई 2019 में हैं|