NEET 2019 Medical Details : MBBS BDS Hindi. NEET(एनईईटी-नीट) एक राष्ट्रीय स्तर प्रवेश परीक्षा है जिसका आयोजन एमबीबीएस और बीडीएस (MBBS & BDS) कोर्सेज में प्रवेश देने के लिए किया जाता है | जुलाई 2018 में एमएचआरडी (MHRD) ने घोषणा की थी कि यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी, लेकिन एनटीए एजेंसी के फैसले के बाद से नीट-यूजी परीक्षा एक ही बार होगी। | नीट परीक्षा के द्वारा छात्र विभिन्न सरकारी तथा प्राइवेट कॉलेजों के मेडिकल तथा डेंटल स्नातक कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं |

वर्ष 2016 से AIPMT परीक्षा के स्थान पर नीट परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है | (MBBS & BDS) कोर्स में प्रवेश नीट परीक्षा में प्राप्त किये हुए अंको के आधार पर होगा | वर्ष 2017 से छात्र नीट परीक्षा में मात्र तीन बार उत्तीर्ण हो सकते हैं | इस लेख के माध्यम से छात्र NEET 2018 (एन. ई. ई. टी.) परीक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

LATEST UPDATE: NTA NEET 2019 application form has been announced online from 1st November 2018. Fill the application form through given link Apply hereNEET 2019 Medical Details : MBBS BDS Hindi

NEET (नीटमहत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates) (Announced)

छात्र यहाँ पर NEET की अस्थायी तिथियाँ देख सकते हैं:

  • Application form available: 1st November 2018
  • Application form window close: 30th November 2018
  • Last date to pay the fee: 1st December 2018
  • Correction window open: 14th to 31st January 2019
  • Admit Card available: 15th April 2019
  • Exam Date: 5th May 2019
  • Answer key: May 2019 (Expected)
  • Result: 5th June 2019
  • Counseling: June 2019 (Expected)

LATEST UPDATE: जुलाई 2018 में एमएचआरडी (MHRD) ने घोषणा की थी कि यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी, लेकिन एनटीए एजेंसी के फैसले के बाद से नीट-यूजी परीक्षा एक ही बार होगी।NEET 2019 Medical Details : MBBS BDS Hindi

LATEST UPDATE: JEE Main, UGC NET, NEET 2019 NTA UPDATES- NTA द्वारा अब राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली JEE Main, NET, NEET परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। ये सभी परीक्षाएं अब से पहले साल में एक बार होती थी, लेकिन अब से ये परीक्षाएं साल में दो बार होंगी।

Important Links 

NEET 2019 Medical Details : MBBS BDS Hindi

नीट ऑनलाइन आवेदन पत्र (NEET Application Form)

नीट आवेदन पत्र को भरने की प्रक्रिया नीचे दी हुई है:

  • छात्र आवेदन पत्र को ऑनलाइन माध्यम द्वारा भर सकते हैं |
  • आवेदन पत्र में जरूरी विवरण भरें जैसे व्यक्तिगत, संपर्क, अधिवास, योग्यता आदि |
  • छात्र अपनी फोटोग्राफ तथा हस्ताक्षर की स्कैन्ड कॉपी आवेदन पत्र में अपलोड करें |
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम के द्वारा करें |
  • आवेदन शुल्क भुगतान के बाद छात्र, आवेदन पत्र की प्रिंट कॉपी अवश्य रखें |

आवेदन शुल्क:

  • सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के छात्रों को 1400/- रु. का भुगतान करना होगा |
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग छात्रों को 750/- रु. आवेदन शुल्क देना होगा |
  • आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट/ डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग एवं इ-वॉलेट द्वारा कर सकते हैं |

आवेदन करने के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)

आवेदन करने के से पूर्व छात्र अपने पात्रता जरुर देखें:

  • राष्ट्रीयता:भारतीय तथा ओसीआई (भारत के विदेशी नागरिक) इस परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं |
  • आधार कार्ड:आधार कार्ड सभी भारतीय छात्रों के लिए जरूरी है (असम, जम्मू कश्मीर तथा मेघालय राज्य के अलावा) |
  • आयु सीमा:न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष है 31 दिसंबर 2018 तक तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष हैं | आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी गई है |
  • प्रयास सीमा:छात्र इस परीक्षा में केवल तीन बार भाग ले सकते हैं | प्रयासों की गिनती वर्ष 2018 से की जाएगी |
  • शैक्षिक योग्यता:छात्रों को 12 वीं या समकक्ष परीक्षा भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान/ बायो-टेक्नोलॉजी विषयों के साथ उत्तीर्ण करना जरूरी है |
  • प्रतिशत मानदंड:छात्रों को 12 वीं या समकक्ष परीक्षा के PCB विषयों में न्यूनतम 50% अंक (सामान्य छात्र ), 45% अंक (सामान्य श्रेणी के विकलांग छात्र) तथा 40% अंक (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र) प्राप्त करना जरूरी है |

Required Documents

  • आधार कार्ड व फोटो।
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस के लिए बैंक डिटेल्स.
  • रजिस्ट्रेशन करने के दौरान पूरा नाम, DOB, माता पिता का नाम, मोबाइल नंबर ईमेल आईडी शैक्षणिक और निजी जानकारी देनी होगी।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म के कन्फर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लेना न भूले।
  • एप्लीकेशन फीस का प्रूफ होना भी जरुरी है.
  • जो फोटो आपने एप्लीकेशन फॉर्म में अपलोड की है, उसकी चार फोटो अपने पास रखे.

इन बातो का भी रखे ध्यान:

  • आधिकारिक वेबसाइट से इनफार्मेशन ब्रोशर डाउनलोड करना होगा।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए डिजिटल फोटो अपलोड करनी होगी।
  • राईट हैण्ड की तर्जनी ऊँगली की छाप और आपने हस्ताक्षर भी जरुरी होंगे।
  • फीस जमा करने के बाद ही आपका कन्फर्मेशन पेज आएगा।
परीक्षा का प्रारूप (NEET Exam Pattern)
अनुभागप्रश्नों की संख्याअंक
रसायन विज्ञान45180
भौतिक विज्ञान45180
वनस्पति विज्ञान45180
प्राणि विज्ञान45180
कुल180720

नीट पाठ्यक्रम (NEET Syllabus)

नीट परीक्षा का पाठ्यक्रम एमसीआई (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) के द्वारा निर्धारित किया जाएगा | पाठ्यक्रम का निर्धारण विभिन्न राज्यों के पाठ्यक्रम तथा CBSE, NCERT & COBSE पाठ्यक्रम की समीक्षा के बाद किया जाएगा | पाठ्यक्रम में रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, प्राणि विज्ञान तथा वनस्पति विज्ञान विषय समिल्लित होंगें | NEET 2019 Medical Details : MBBS BDS Hindi.

परीक्षा की तैयारी

  • सबसे पहले छात्र, नीट परीक्षा के पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त करें |
  • अपनी दिनचर्या के अनुसार परीक्षा की तैयारी के लिए एक उचित समय निर्धारित करें |
  • परीक्षा की तैयारी के लिए सही पुस्तकों तथा अध्ययन सामग्री का प्रयोग करें |
  • पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र तथा सैंपल पेपर को भी हल करें |
  • परीक्षा की तैयारी के समय अपनी सेहत का ख्याल रखें तथा परीक्षा को लेकर तनाव आदि ना रखें |

नीट प्रवेश पत्र (NEET Admit Card 2019)

सफलतापूर्वक पंजीकृत छात्र नीट परीक्षा के प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम द्वारा प्राप्त कर सकते हैं | प्रवेश पत्र अप्रैल माह के पहले सप्ताह से मिलने आरम्भ होंगे | किसी भी छात्र को प्रवेश पत्र पोस्ट के माध्यम से नहीं दिए जाएँगे | प्रवेश पत्र में छात्र का नाम, अनुक्रमांक संख्या, परीक्षा स्थल, परीक्षा तिथि एवं समय आदि लिखा हुआ होगा | छात्रों को सूचित किया जाता है की परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा | NEET 2019 Medical Details : MBBS BDS Hindi.

नीट परीक्षा फल (NEET Result 2019)

नीट परीक्षा फल को ऑनलाइन माध्यम के द्वारा जारी किया जाएगा | छात्र अपना परीक्षा फल अपना अनुक्रमांक संख्या तथा अन्य जानकारी वेबसाइट में डाल कर देख सकते हैं | छात्रों को सलाह दी जाती है की अपने परीक्षा फल की फोटोकॉपी करके अपने पास सुरक्षित रखें | प्रवेश प्रक्रिया के लिए एक मेरिट सूचि बनायी जाएगी जिसके आधार पर छात्रों को प्रवेश प्राप्त होगा | NEET 2019 Medical Details : MBBS BDS Hindi.

नीट काउंसलिंग (NEET Counselling 2019)

छात्र काउंसलिंग प्रक्रिया में मेरिट सूचि के आधार पर भाग ले सकते हैं | मेरिट सूचि नीट परीक्षा में प्राप्त किये हुए अंको के आधार पर बनायी जाएगी | 15% (All India) सीटों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा मेडिकल काउंसलिंग समिति (MCC) के द्वारा आयोजित करायी जाएगी | काउंसलिंग प्रक्रिया में छात्रों को अपनी रैंक के अनुसार प्रवेश के लिए कॉलेजों के विकल्प भरने होंगे | सीटो का आवंटन, छात्रों के द्वारा भरे हुए विकल्पों, रैंक तथा कॉलेजों में उपस्थित सीटो के आधार पर होगा | www.criteria.in

6 thoughts on “NEET 2019 Medical Details : MBBS BDS Hindi”
  1. sir mne neet ka exam 2018 me diya tha ab mne 19 me bhi form fill kiya he to mere pass cbse neet 2018 ke alawa kitne attempt bache he

  2. Form niklnay par ham ko information digiya ga
    Kitna markes lana ho ga

  3. Naresh Kumar says:

    Sir Mari date of birth 15 January 2002 he kya muje exam me batne ki svikrti milegi

  4. Chhatrapal Bhardwaj says:

    how many gave the marks to passed in NEET

  5. kamal kishore says:

    good

  6. ROHIT VERMA says:

    sir maine physic chemistry and math se inter uttar pradesh board se pass kiya tha fir maine ek subject biology se inter pass kiya tha ? to sir mai neet ka exam de sakta hu? plz sir reply

Comments are closed.