UP ITI Admission 2019, Application Form, हिंदी जानकारी, Online Apply, Hindi Process, यूपी आई टी आई प्रवेश 2018: ‘राज्य व्यवसायिक परीक्षण परिषद्’ प्रतिवर्ष उ.प्र. आई.टी.आई. प्रवेश परिक्षा का आयोजन करती है I सुयोग्य अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए मई के माह में आवेदन कर सकते हैं I इस लेख में परीक्षा से समबन्धित समस्त जानकारी उपलब्ध कराई गई है, जिसके माध्यम से इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं I  इस लेख में आवेदन पत्र, पात्रता शर्तें एवं परीक्षा पत्र की जानकारी दी गई हैं I

LATEST NEWS: Uttar Pradesh ITI Exam Dates Sheet has been announced Check exam calendar through the provided link here. UP-ITI Exam Date Sheet 2019UP ITI Admission 2019, Application Form, हिंदी जानकारी

ताज़ा जानकारी May 2019:  यूपी आईटीआई एडमिशन 2019 के लिए जल्द ही आवेदन पत्र होंगे जारी। UP ITI 2019 के लिए बहुत जल्द आईटीआई फॉर्म शुरु होने वाली है जिसके बाद उम्मीदवार आवेदन कर सकेंंगे।UP ITI Admission 2019, Application Form, हिंदी जानकारी

UP ITI Admission 2019, Application Form, हिंदी जानकारी

IMPORTANT LINKS:

Eligibility Criteria UP ITI Admission 2019

आवेदन पत्र भरने से पहले सभी अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना ज़रूरी होता है कि वे परीक्षा के लिए ज़रूरी मानदंड रखते हैं की नहीं I

  • आई टी आई प्रवेश परीक्षा के लिए समस्त अभ्यर्थियों को कम से कम हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो I
  • जो अभ्यर्थी विगत वर्ष में हाईस्कूल परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे I
  • अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु (1 अगस्त, 2016 को) 14 वर्ष सुनिश्चित की गई है जबकि अधिकतम आयु के लिए कोई सीमा का निर्धारण नहीं किया गया है I
क्र० सं०शैक्षिक योग्यताशैक्षिक योग्यता कोड
 18वाँ उत्तीर्ण ।1
10वाँ  उत्तीर्ण ।2
10वाँ उत्तीर्ण हिन्दी अनिवार्य विषय के साथ ।3
10वाँ उत्तीर्ण (विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ) ।4
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ तथा अलग – अलग न्यूनतम 40 प्रतिशत अंको के साथ )।5
10वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ)।6
12वाँ उत्तीर्ण (10+2 व्यवस्था के अन्तर्गत अथवा समकक्ष तथा शारीरिक दक्षता – ऊँचाई 165 सेमी, वजन 52 किग्रा, सीना 81 सेमी, सामान्य, फूला हुआ 85 सेमी, तथा पंजीकृत एम0बी0बी0एस0 योग्यता धारक चिकित्सक द्वारा विषय विशेष हेतु प्रदत्त चिकित्सा स्वास्थ्य प्रमाण पत्र )।7


परीक्षा
प्रक्रिया का
विवरण (UP-ITI 2019) (Tentative) 

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तारीख़: जून 2019
  • ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख़: जून 2019
  • प्रवेश परीक्षा के लिए निर्धारित दिनांक: Update soon

Important News: सारे अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है की ऊपर दी गई सारी तिथियाँ परीक्षण परिषद् बदल सकती हैं इसलिए वे तिथियों की नवीन जानकारी के लिए वेबसाइट पर देखते रहें I

How to Apply UP ITI Admission 2019

समस्त अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा में उपस्तिथ होनें के लिए सर्वप्रथम आवेदन पत्र भरकर परिषद् की वेबसाइट पर आवेदित करना होगा I

  • आवेदन पत्र में आवेदकों को अपना नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता इत्यादि का विवरण देना होगा I
  • आवेदन पत्र भरकर अभ्यर्थी को आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेना होगा I
  • आवेदन पत्र के साथ ही साथ, आवेदकों को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा I

Application fee criteria

  • सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क रु. 250 होगा I
  • अभ्यर्थी, जो आरक्षित श्रेणी के है, उन्हें आवेदन शुल्क के रूप में रु. 150 जमा करने होंगे I

आरक्षण 

  • अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 21% आरक्षण है।
  • अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 02% आरक्षण है।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 27% आरक्षण है।
Admit Card UP-ITI Admission 2019

UP ITI Admission 2019, Application Form, हिंदी जानकारी, Online Apply, प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के उपरान्त सभी अभ्यर्थिओ को परिषद द्वारा प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा I प्रवेश पत्र में परीक्षा का नाम, तारीख़, और परीक्षा का समय एवं समयावधि दी हुई होगी. परीक्षा के दिन सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र अपने साथ ले जाना होगा अन्यथा, उन्हें परीक्षा में उपस्थित नहीं होने दिया जायेगा.

क्रम संख्यापरीक्षास्वरूपपरीक्षा माहप्रश्न पत्र/प्रमाणपत्र का विवरण
सत्र 2019-20 एवं पूर्व (सेमेस्टर प्रणाली)
1अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा (एनसीवीटी) (सेमेस्टर परीक्षा)अर्धवार्षिकफरवरी/अगस्तभारत सरकार (डीजीटी) द्वारा प्रश्न पत्र/प्रमाणपत्र
2गैर-संबद्ध व्यवसायों की सेमेस्टर परीक्षा (एससीवीटी)अर्धवार्षिकमई/सितंबरपरिषद स्तर पर प्रश्न पत्रों का सृजन/मुद्रण एवं ऑनलाइन द्वारा अंकपत्र/प्रमाणपत्र का निर्गमन
सत्र 2019-20 से (वार्षिक प्रणाली)
3अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा (एनसीवीटी) (वार्षिक परीक्षा)वार्षिकजुलाई/अगस्तभारत सरकार (डीजीटी) द्वारा प्रश्न पत्र/प्रमाणपत्र
4गैर-संबद्ध व्यवसायों की वार्षिक परीक्षा (एससीवीटी)वार्षिकअगस्त/सितंबरपरिषद स्तर पर प्रश्न पत्रों का सृजन/मुद्रण एवं ऑनलाइन अंकपत्रों, प्रमाणपत्रों का निर्गमन
 
5अपरेंटिस परीक्षाअर्धवार्षिकअप्रैल/मई, अक्टूबर/नवंबरभारत सरकार (डीजीटी) द्वारा प्रश्न पत्र/प्रमाणपत्र
6राज्य कौशल प्रतियोगितावार्षिकजून/जुलाईपरिषद स्तर से प्रश्न पत्रों का सृजन/मुद्रण
7अखिल भारतीय कौशल प्रतियोगितावार्षिकदिसंबर/जनवरीभारत सरकार (डीजीटी) द्वारा प्रश्न पत्र/प्रमाणपत्र
8प्रत्येक अभ्यर्थी का मूल्यांकन परीक्षणवार्षिकनवंबर/दिसंबरपरिषद स्तर पर प्रश्न पत्रों का सृजन/मुद्रण
9राज्य स्तरीय परीक्षाएं
(क)हिन्दी/अंग्रेजी टंकणअर्ध वार्षिकअप्रैल/मई, अक्टूबर/नवंबरपरिषद से प्रश्न पत्रों का सृजन/मुद्रण एवं डीटीई स्तर से प्रमाणपत्रों का निर्गमन
(ख)कार-ट्रक ड्राइविंगत्रैमासिकजनवरी/फरवरी, अप्रैल/मई, जुलाई/अगस्त, अक्टूबर/नवंबरतदैव
UP ITI Exam Result 2019

परिक्षा के उपरान्त परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा. परीक्षा परिणाम के आधार पर अभ्यर्थी अपे मन पसंद संस्थान में आई.टी.आई के कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा का परिणाम ‘परिषद्’ की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.

28 thoughts on “UP ITI Admission 2019, Application Form, उत्तर प्रदेश आई टी आई आवेदन पत्र, यहाँ से करे आवेदन, हिंदी जानकारी”
  1. Satendra singh says:

    Sir 10th m meri 87% h kya mujhe government college mil sakta h

  2. Jamvant chauhan says:

    Iti high school

  3. Ravi Kumar Vishwakarma says:

    Sir mera man Ravi Kumar vishwakarma hai. Sir mai iti karna chahta hu. Sir mera high school me 73.67 percentage hai sir Kya mera addmision ho jayega plz sir bata dijiae na sir baht jaroori hai sir. PLZ. Namaskar sir. Sir mera mobile no 7081645082 hai sir. Government college chahta hi sir. PLZ Sir dekh lijiae sir.

  4. Vijay kumar says:

    Sir i am vijay kumar sir meine 10 me kar rakhi hi orr mera Meath ka pepar chut gaya tha to mein iti kar sakta hu electrician se

  5. Amir ansari says:

    Sir mera high school me 75%ha admisson ho jayega

  6. Ravi Kumar says:

    Hello sar ma 10 pass hou ma aap ka college ma aadmision karvana chata ho

  7. Vishwatma Kumar Chauhan says:

    Sir Main 2017 me high school pass Kiya 77 present hai

  8. Mohd Aabid Aabid Sulmany says:

    Hellooo Sir
    I’m Aabid From Lucknow
    Sir Mere 70% Hai Or Mujhe Iti Karana Hai Admission Cahiye
    Possible Hai Sir
    My Whatsapp Contact Number 7052179648

  9. Vishnu Kumar says:

    Sir mai vishnu kumar 2015 mai 10th pass kiya hu jisme ki mere parsenteg 62 h mai sarkari college mai iti kar sakta hu

    1. Vishnu kumar says:

      I

  10. Neeraj Kumar says:

    सर हमारे 68 प्रश्न नंबर है हमारा आईटीआई में सिलेक्शन हो जाएगा या नहीं

Comments are closed.