CTET 2019 Details Hindi, आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड, परिक्षा प्रक्रिया एवं प्रमुख तिथियाँ, CTET 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड माध्यमिक शिक्षा विद्यालयों में अध्यापकों की नियुक्ति के लिए प्रतिवर्ष सी-टेट परीक्षा का आयोजन करता है I जो अभ्यर्थी अध्यापन के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाह्हते हैं, वे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं I परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए सी-टेट परीक्षा हेतु समस्त जानकारी यहाँ उपलब्ध कराई गई है.

Here we are providing related information about CTET 2019 Examination likewise- Application Form, Important Dates, exam pattern, syllabus, admit card, how to apply, exam date, exam answer key, exam result, merit list counselling process, job location etc.

[su_box title=”IMPORTANT LINKS” box_color=”#134713″ title_color=”#ffffff” radius=”5″]

[/su_box]

CTET 2019 Details Hindi

CTET 2018 Important तिथियाँ (Announced)

सी-टेट परीक्षा से सम्बंधित सभी तिथियों के बारे में समस्त विवरण नीचे दी गई तालिका में दिया गया है I

  • आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि: 1st August 2018
  • फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि: 27th August 2018
  • प्रवेश शुल्क जमा करने की तिथि: 30th August 2018
  • प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि: 22nd December 2018
  • परीक्षा की तिथि: 9th December 2018
  • परीक्षा परिणाम की तिथि: 4th January 2019

[su_button url=”https://www.criteria.in/ctet-2018/” target=”blank” style=”flat” background=”#2d8eef” size=”5″ radius=”0″] CTET 2018 Complete News in English[/su_button]

नोट: उपरलिखित सभी तिथियाँ बिना किसी पूर्व सूचना के बदली जा सकती हैं I अच्छी बात ये है कि अभ्यर्थियों को तिथियों में परिवर्तन के तुरंत बाद सूचित कर दिया जाएगा I

CTET Eligibility 2019 (Hindi News)

पात्रता मानदंड (कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने हेतु)पात्रता मानदंड (कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने हेतु)
बारहंवीं की परीक्षा 50% अंकों के साथ (साथ में प्रारम्भिक अध्यापन में 2 वर्षीय डिप्लोमा)स्नातक परीक्षा अंतिम वर्ष में (साथ में प्रारम्भिक अध्यापन में 2 वर्षीय डिप्लोमा)
बारहंवीं की परीक्षा 45% अंकों के साथ (साथ में प्रारम्भिक अध्यापन में NCTE का 2 वर्षीय डिप्लोमा)स्नातक परीक्षा 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण  (साथ में प्रारम्भिक अध्यापन में 1 वर्षीय डिप्लोमा)
बारहंवीं की परीक्षा 50% अंकों के साथ (साथ में प्रारम्भिक अध्यापन में 4 वर्षीय डिप्लोमा)स्नातक परीक्षा 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण  (साथ में प्रारम्भिक अध्यापन में NCTE का 1 वर्षीय अध्यापन का डिप्लोमा)
स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण (साथ में प्रारम्भिक अध्यापन में 4 वर्षीय डिप्लोमा)बारहंवीं की परीक्षा 50% अंकों के साथ एवं (साथ में अध्यापन में 4 वर्षीय डिप्लोमा)

Application Form आवेदन
पत्र  2019

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ‘www.ctet.nic.in’ पर जाकर आवेदन पत्र भरने के लिए दिए गए दिशा निर्देशों का पालन कर आवेदन पत्र भर कर आवेदन कर सकते हैं I नीचे दिशा निर्देशों का बिंदुवार विवरण दिया गया है:

  • सर्वप्रथम ऊपर दिए गए लिंक पर जाएँ,
  • इसके उपरान्त आवेदन के लिंक पर क्लिक करें,
  • पूछी गई समस्त जानकारी भरें,
  • तत्पश्चात, स्कैन की हुई फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करें,
  • इसके बाद अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा,
  • आवेदन शुल्क 700 रुपये का होगा और आरक्षित श्रेणी के लिए यह आवेदन शुल्क 350 रुपये का होगा, (यह आवेदन शुल्क प्रश्न-पत्रों के लिए अलग –अलग देय होगा)
  • दोनों प्रश्न पत्रों के लिए एकमुश्त आवेदन शुल्क 1200 रुपये का होगा और आरक्षित श्रेणी के लिए यह आवेदन शुल्क 600 रुपये का होगा,
  • आवेदन शुल्क भरने के लिए अभ्यर्थी क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, अथवा नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं I

CTET Admit Card (प्रवेश पत्र) 2019

आवेदन पत्र भरने के उपरान्त अभ्यर्थियों को CTET प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा I दोनों परीक्षाओं के लिए अलग-अलग प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा I प्रवेश पत्र CTET परीक्षा की तिथि से दो अथवा तीन सप्ताह पहले CBSE की आधकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा I CTET 2019 Details Hindi.

CTET Exam Result (परिक्षा परिणाम) 2019

परीक्षा होने के तीन अथवा चार सप्ताह बाद परीक्षा में उपस्तिथ अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम आधकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा I अभ्यर्थी अपना परीक्षा का परिणाम पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकेंगे I परीक्षा परिणाम के आधार पर अभ्यर्थी अध्यापन की नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे I

4 thoughts on “CTET 2019 Details Hindi”
  1. Rishi Kumar rajak says:

    Age 18 year se kitne year tak ka h

  2. Prakriti tiwari says:

    Without any deploma we can fill the form. I do only 12

  3. Hello.
    I tried to contact you via contact form but the message could not be delivered.

    Please leave a message in my mail.

  4. Suresh kumar says:

    Ctet कब निकलेगा

Comments are closed.