NEET Medical Exam Information in Hindi

NEET MBBS BDS 2019 Application Form in Hindi नीट एक राष्ट्रीय लेवल की मेडिकल परीक्षा होती है. जोकि सीबीएसई के द्वारा आयोजित कराई जाती है. सीबीएसई एक बहुत ही अच्छी और पुरानी संस्था है. बहुत सारे कैंडिडेट्स ये सोचते होंगे की नीट क्या है. नीट ही वो परीक्षा है जो भारत के टॉप लेवल के कॉलेजो में एमबीबीएस और बीडीएस के पाठ्यक्रमो में दाखिला लेने हेतु इस परीक्षा को पास करना अनिवार्य होता है.

अभी तक में दाखिला लेने के लिए AIPMT (All India Pre-Medical Test) परीक्षा हुआ करती थी और अपने स्टेट में एडमिशन के लिए अलग से मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम हुआ करते थे. लकिन 2016 में नीट ने इन सभी एंट्रेंस एग्जाम को replace kar दिया है. अब अगर आपको एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिल चाहिए तो आपको नीट एंट्रेंस एग्जाम पास करना पड़ेगा।

LATEST UPDATE: NTA NEET 2019 application form has been announced online from 1st November 2018. Fill the application form through given link Apply hereNEET MBBS BDS 2019 Application Form in Hindi

NEET (नीटमहत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates) (Announced)

  • Application form available: 1st November 2018
  • Application form window close: 30th November 2018
  • Last date to pay the fee: 1st December 2018
  • Correction window open: 14th to 31st January 2019
  • Admit Card available: 15th April 2019
  • Exam Date: 5th May 2019
  • Answer key: May 2019 (Expected)
  • Result: 5th June 2019
  • Counseling: June 2019 (Expected)

Important Links 

Required Documents

  • आधार कार्ड व फोटो।
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस के लिए बैंक डिटेल्स.
  • रजिस्ट्रेशन करने के दौरान पूरा नाम, DOB, माता पिता का नाम, मोबाइल नंबर ईमेल आईडी शैक्षणिक और निजी जानकारी देनी होगी।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म के कन्फर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लेना न भूले।
  • एप्लीकेशन फीस का प्रूफ होना भी जरुरी है.
  • जो फोटो आपने एप्लीकेशन फॉर्म में अपलोड की है, उसकी चार फोटो अपने पास रखे.

इन बातो का भी रखे ध्यान:

  • आधिकारिक वेबसाइट से इनफार्मेशन ब्रोशर डाउनलोड करना होगा।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए डिजिटल फोटो अपलोड करनी होगी।
  • राईट हैण्ड की तर्जनी ऊँगली की छाप और आपने हस्ताक्षर भी जरुरी होंगे।
  • फीस जमा करने के बाद ही आपका कन्फर्मेशन पेज आएगा।

Eligibility Criteria NEET 2019

  • जो भी कैंडिडेट इस परीक्षा में अप्लाई करने को देख रहे है वो भारत के नागरिक होने चाहिए या OSI (Overseas Citizen of Indian).
  • आवेदक की आयु 17 से 25 के बीच होनी चाहिए (एडमिशन के साल में) reserved category ke आवेदको की अधिकतम आयु सीमा ३० साल है.
  • आवेदकों PCB समूह में कम से कम 50% अंक  होना चाहिए ( PH के लिए 45% और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 40%)।

NEET MBBS BDS 2019 Application Form in Hindi

सभी कैंडिडेट्स नीट के अप्प्लिकेशन फॉर्म नीट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भर सकते है। साल 2019 के लिए नीट के एप्लीकेशन फॉर्म 1 नवंबर से 30 नवंबर तक भरे जायेंगे. सभी कैंडिडेट्स एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद अप्लाई करने की सलाह दी जाती है. अप्प्लिकेटों फॉर्म को अच्छी तरह और पूरा भरे. । 

NEET MBBS BDS Application Fee Details

आवेदकों को आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ता है। आवेदन शुल्क (का उपयोग कर बैंक चालान) मोड ऑनलाइन (का उपयोग डेबिट / क्रेडिट कार्ड) या ऑफलाइन माध्यम से भुगतान किया जा सकता है।विभिन्न श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क के रूप में इस प्रकार हैं

  • सामान्य / OBC- लिए रु।1400 / – 
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / PH- लिए रु।750 / – 

अगर आपको नीट से संभंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप अपनी जानकारी निचे दिए कमेंट बॉक्स में लिख सकते है. www.criteria.in की पूरी टीम आपके प्रशन का जवाब देने की पूरी कोशिश करेगी। धन्यवाद!!!!!!!!NEET MBBS BDS 2019 Application Form in Hindi.

16 thoughts on “NEET MBBS BDS 2019 Application Form in Hindi”
  1. Sir mene science se 12th Kar li hai mujhe neet ka form bharna he kab bharenge please date bata di jiai

  2. एक आदमी कितने बार एग्जाम दे सकता है

Comments are closed.